पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर थाना अंतर्गत धनौरी चौकी के प्रांगण में कलियर थाना प्रभारी ने गणमान्य लोगों की एक सुरक्षा समिति संबंधित बैठक का आयोजन सोसल डिस्ट्रिसिंग के साथ किया गया है।जिसमे सामील गणमान्य लोगों को क्षत्र में साइबर क्राइम ,नाशखोरी,और इस वक्त कोरोना महामारी को देखते हुये लोगो जागरूक करते हुये उसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई है।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि थाना अंतर्गत पड़ते गाँव के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य बुर्जगों की आज धनौरी चौकी में एक बैठक कर लोगो जागरूकता करते हुये बताया गया कि आजकल के इस डिजीटल युग मे साइबर क्राइम ने अपनी जड़ें मजबूत कर रक्खी है।क्यूंकि ये लोग भोले भाले बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते है और ग्रामीण हलकों में सीधे साधे लोग निवास करते है।इसीलिए आज बैठक के माध्यम से सभी गणमान्य लोगों को इस डिजिटल क्राईम के बारे में विस्तार से बताया गया है।कैसे इन माह ठगों से अपने आपको बचाया जा सके।साथ ही कोविड कर्फ्यू लगा हुआ है।सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार बेवजह लोग अपने अपने घरों से बहार ना निकले जब जरूरी तभी फेसमास्क,लगाकर ही बहार निकले सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है।और आजकल युवाओं में नशाखोरी ने घर के घर उजाड़कर रख दिये है।इसके बारे में क्षत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से अपील करते हुये इसकी रोकथाम के अपने आसपास सचेत रहे कहि पर नशाखोरी जैसे स्मेक,अवैध शराब,गांजा,सुल्फा की कोई भी तस्करी करता है तो तुरन्त पुलिस को सूचना देकर इस अनैतिक कार्य को रोक सके और इस पर समय रहते इस पर काबू पा सके।
इस अवसर पर आरिफ अहमद,प्यारेलाल,महेंद्र सैनी,उपप्रधान टीटू सैनी,राकेश सैनी,महेंद्र नेता,सभासद पति प्रवेज़ आलम,अकरम साबरी, प्रधान जान आलम,प्रदीप सैनी,सुधीर सैनी,शीशपाल सैनी आदि आसपास के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।