रिपोर्ट: तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर।नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में सभासद अमजद मलिक के कार्यालय पर उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 51 लाभार्थियों को किट वितरित की गई ये योजना प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के पोषण और देखभाल के उद्देश्य से चलाई जा रही है वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र की अलग-अलग आंगनबाडियो की ओर से चयनित लाभार्थियों को पारिवारिक किट प्रदान की गई सभी आंगनवाड़ी कार्यकतरियों ने अपने-अपने क्षेत्र के लाभार्थियों को सभासद अमजद मलिक के कार्यालय पर कीट वितरित की। इस अवसर पर सभासद अमजद मलिक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ये योजना महिला और बाल स्वास्थ्य को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है इस अवसर पर आंगनबाड़ी रेशमा परवीन,शहराज, श्यामवती, नसरीन, सायमा,इरम जबीं,फिरोज, महाराज, शबनम, उषा, महराज,सायरा बानो,जमीला उपस्थित रही।
