रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रुड़की/आज माहीग्रान वार्ड नंबर 35 में मुस्तकीम उर्फ काला भाई ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से उन्होंने भेंट की मुस्तकीम उर्फ काला भाई ने बताया पिछले 5 वर्षों में मैं महीग्रान में अभूतपूर्व स्थापना विकास के कार्य हुए हैं जब 5 वर्ष पूर्व हमने पार्षद का पदभार ग्रहण किया था उसे समय बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था मछली मोहल्ला में मछली का कारोबार है और सभी कारोबारियो को नालिया चौक होने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था एवं ग्राहकों को भी समस्या का सामना करना पड़ता था मैं देहरादून पहुंचकर सीवर विभाग के अधिकारियों से भेंट की और नालियों को सीवर के कुएं से जुड़वाया। नालियों को सीवर के कुएं से जुड़ने के बाद बरसात में भी पानी नहीं भरा।मछली मोहल्ला क्षेत्र में बरसात का पानी नहीं भरा। इसके अतिरिकत नाली सड़को का निर्माण कराया जा रहा है। जल विभाग के सहायक अभियंता राजेश चौहान ने 2000 मीटर पानी की लाइन पास कर दी जिसका काम चुनाव बाद शुरू होगा और एक ट्यूबवेल लगेगा।इसके अतिरिकत नालों के लिए नदी पर पंपिंग स्टेशन का निर्माण अन्तिम चरण में है पूर्व में मेयर द्वारा त्यागपत्र देने के बाद भी विकास कार्य लगातर प्रयास किए। अवस्थापना विकास के पश्चात् महीग्रान में विकास कार्य मिशन के रुप में किए जाएंगे।
इस अवसर पर महबूब, परवेज़,जमशेद,अरशद खान,अनीस कुरैशी, जुनैद,मुदस्सर, शादाब, अशरफ अल्वी, अजीज, रोम, टॉमी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।