रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ
पिरान कलियर/नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर वार्ड 8 में निकाय चुनाव के दौरान वार्ड 8 से कांग्रेस सभासद प्रत्याशी समर्थकों के और कप प्लेट चुनाव चिंह समर्थकों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और दोनों की ओर से जमकर पत्थर बाजी हुई दोनों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने पर अपने वार्ड में पहुंचते ही एक पक्ष के समर्थकों ने नारेबाजी कर दी।जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे, ईट पत्थर चले। जिसमें फरहाना, अलीशान, तौकीर, अफसाना,रजिया,सितारा,सायना घायल हो गए। इसी दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई।इस दौरान लोगो की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दो सभासद प्रत्याशी समर्थकों के बीच विवाद हो गया।जिसको मोके पर पहुचकर शांत करा दिया गया है। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। और तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।