रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
देहरादून/ आज परेड ग्राउंड देहरादून में सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी जी के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए हजारों पद्धिकारियो एवं कार्य कर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही गुंडा गर्दी और अराजकता के खिलाफ शासन, प्रशासन को घेरते हुए विशाल धरना प्रदर्शन किया और दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी जी ने खुले मंच से चेतावनी देते हुआ कहा है कि जिस प्रकार भृष्ठ अधिकारियों द्वारा सुराज को कमजोर करने की नियत से जो सुराज के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे जा रहे है और खुली गुंडागर्दी और अराजकता फैल रही है इसको कतई बर्दास्त नही किया जाएगा। और ऐसे भृष्ठ अधिकारी कान खोलकर सुनले कि इस गुंडा गर्दी को या तो बंद करें नही तो सुराज सेवा दल ऐसे भृष्ठ अधिकारियों को उनके किए की सजा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। जो उत्तराखंड वासियों ने प्रदेश को बनाने में अपना बलिदान दिया है आज उन्ही को तार गेट किया जा रहा है ये कतई बर्दास्त नही किया जाएगा और सुराज के गजब से वो नही बच पाएंगे। इस मौके पर अनिल बिष्ट,अजय मौर्य,आशीष मिश्रा,आशीष सैनी,नफीस अहमद,हाजी इरफान अहमद,रहीस अहमद, राव आफताब खां एवं हमारी मात्र शक्ति माताओं,बहनों सहित हजारों सुराज सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
