रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर।वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे।ग्राम लिब्बरहेड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकारें हैं।डबल इंजन की सरकार ही मंगलौर क्षेत्र का बेहतर विकास करना सकती है।भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना होगा।उन्होंने कहा कि मंगलौर क्षेत्र में विकास कोसों दूर है यहां की जनता को अच्छी सड़कें, स्कूल, चिकित्सालय तथा बिजली- पानी की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए और यह केवल भाजपा प्रत्याशी के जीतने पर ही संभव है।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता प्रभात चौधरी,ममतेश चहल, सरस्वती रावत,मितूशी तथा ललित पाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!