रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/मंगलौर विधानसभा उपचुनाव पूरे चरम पर है जिसके चलते आज बसपा प्रत्याशी उबैदुर्रहमान उर्फ मोंटी भाई को उन्ही के मुख्य कार्यलय पर सैंकड़ों की संख्या में ग्राम लिब्बरहेडी के हलवाई समाज ने मंगलौर बीएसपी प्रत्याशी उबैदुर्ररहमान उर्फ मोंटी को उनके कार्यालय पहुंचकर समर्थन दिया साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार भारी मतों से बीएसपी प्रत्याशी की जीत होगी लिब्बरहेडी गांव से सैकड़ो की संख्या में हलवाई समाज के लोग मंगलौर बीएसपी कार्यालय पर पहुंचे और मोंटी भाई को अपना समर्थन दिया।इसको देख कस्बावासी भी प्रभावित होकर बड़ी संख्या में मोंटी भाई के समर्थन में आए।और मोंटी भाई संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारो से सारा माहोल गूंज उठा इसको देख उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी भाई भावुक हो गए और उन्होंने अपने मरहूम वालिद मोहतरम पूर्व बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के कार्यकाल पर रोशनी डालते हुए कराए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखे और कहा कि यहां पर हमेशा से हर वर्ग हर समाज हर धर्म के लोगो का हमेशा सम्मान किया गया है और हमे विरासत में मिली ये उपलब्धियो को हम हमेशा कायम रखेंगे।इस मौके पर मोहम्मद शराफत हलवाई समाज लिब्बरहेडी,मोहम्मद असगर हलवाई समाज लिब्बरहेडी सहित सैकड़ो की संख्या में हलवाई समाज के लोग मौजूद रहे।