रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
हल्द्वानी/हल्द्वानी स्थित बुद्ध पार्क में रमेश जोशी प्रदेश अध्यक्ष सुराज सेवादल उत्तराखंड के नेतृत्व में व इनके आह्वान पर प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे और अपने नेता के संबोधन को सुना। इस अवसर पर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने बढ़ते बिजली के दामों को कम करने व बिजली विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले बढ़ती हुई बेरोजगारी बढ़ती हुई महंगाई,लचर स्वास्थ, चरमराती शिक्षा व्यव्स्था के विरोध में बुद्ध पार्क में दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि एम०डी० यू०पी०सी०एल० भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से संलिप्त है पूर्व में भी कैग की ऑडिट रिपोर्ट व विभाग की गोपनीय जांच में हजारों करोड रुपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ और उधम सिंह नगर के बाजपुर में तैनात जे०ई० द्वारा मात्र 2 महीने में लाखों रुपए का घोटाला सुराज सेवादल द्वारा खोला गया अगर समस्त गबन की गई धनराशि ऊर्जा निगम से वसूली कर ले तो बिजली दरों में राहत मिलेगी और उत्तराखंड तो ऊर्जा प्रदेश है यहां बिजली अन्य प्रदेशों से सस्ती मिलनी चाहिए जिला अध्यक्ष्य राजेंद्र अधिकारी ने मूलनिवास और भूकानून को राज्य हित में बेहद जरूरी बताया और आन्दोलन को लगातर जारी रखने की बात कही उपाध्यक्ष डी के भट्ट ने सड़कों मैं गड्ढे न भरने चरमराई शिक्षा व स्वास्थ को सुधारने की बात कही मांगे पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन की चेतावनी दी। दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार के माध्यम से कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत एवं सरकार के नाम भेजा गया जिसमे भ्रष्टाधिकारियो पर कार्यवाई की मांग की गई।धरना स्थल पर सुराज सेवादल की भीड़ देख शासन प्रशासन के हाथ पाव फूले और पूरे बुद्ध पार्क क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया गया।धरना देने वालों में सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ,महामंत्री देवेंद्र बिष्ट , अजय मौर्या ,अतीश मिश्रा, वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार ,हाजी इरफान,उस्मान,सलमान,साजिद,रहीस अहमद,सलीम सलमानी, रिहान,जिशान, नावेद,सेवक संधु राजेंद्र अधिकारी डी के भट्ट,नरेंद्र बिष्ट सरिता नेगी, सुनिता भट्ट, भास्कर,खेम सिंह बिष्ट,कमल आर्या,योगेश जिला, चेतन, भास्कर पांडे, मोहित जोशी, मनीष जोशी, गौरव राय, महेश एरी ,कुंदन नयाल, मोहन बोरा मनीष सोलंकी सचिव ललित श्रीवास्तव ,जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हिमांशु धामी, विजेंद्र, सहित हज़ारों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!