*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/पीरपुरा/गांव में पूर्व प्रधान को जो सरकारी ई-रिक्शा गांव में साफ सफाई के लिए कूड़ा ढोने के लिए मिला था उसको प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपने निजी कार्यों के लिए पूरे पांच वर्ष घर का गोबर व घास ढोने में इस्तमाल किया गया। ग्रामवासियों का कहना है कि हमने कभी भी इस वाहन का इस्तमाल गांव की साफ सफाई में इस्तमाल होते नही देखा है।तब भी देखा है तो प्रधान प्रतिनिधि के अपने निजी इस्तमाल में देखा गया है गांव में सिर्फ अलीशा ट्रेड्स मोहम्मद इंतजार का अपना निजी रेडा ही गांव में साफ सफाई में लगा हुआ देखा है जो आज भी उसी रेड़े द्वारा गांव में साफ सफाई की जा रही है।जो ई -रिक्शा पंचायत सिकेट्री द्वारा मौजूदा प्रधान को पूर्व प्रधान प्रतिनिधि के यहां से लाकर दिया उसकी हालत कूड़े जैसी है और न उसका इंजन सक्षम है और न उसमे बैट्री है।पूरी बॉडी गोबर ढोने से गली सढ़ी पढ़ी है लेकिन इस पर पंचायत सिकेट्री कुछ भी कहने को तैयार नहीं है और पूर्व प्रतिनिधि की दोस्ती को आज भी कायम रखे हुए है।
