रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/स्थानीय विधायक से मुख्य समर्थको का आए दिन मोह भंग हो रहा है क्योंकि मुख्य समर्थको का कहना है कि साबिर पाक के सालाना उर्स में जो स्थानीय दुकानदारों की अनदेखी की गई है और कुछ कथित लोगो को तर्जी देने के मामले से नाराज होकर स्थानीय समर्थको की अनदेखी और स्थानीय गरीब दुकानदारों की दुकानों के मामले को स्थानीय विधायक द्वारा अनदेखी को लेकर नागवार लगे मामले से नाराज समर्थको ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है जिससे स्थानीय विधायक की मुश्किलें बढ़नी लाजमी हैं और राजनीति में बड़ा उतार चढ़ाव होना तय है। क्योंकि ये वे ही समर्थक हैं जिन्होंने अपने नेता के लिए पूर्व के 11 वर्षो से तन मन धन से साथ दिया था और तीन चुनाव को जिताने में अहम रोल अदा किया था।लेकिन आज इतने वफादार समर्थको की नाराजगी से आगामी समय में एक बड़ा उलट फेर होने की संभावना है।आने वाले समय में कुछ सूचनाएं और भी सामने आ रही है कि कुछ समर्थको का और भी जाने की संभावना है।
