रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/पीरपुरा के प्रधान मोहम्मद इंतजार अलीशा ट्रेड्स ने दीपावली के शुभावसर पर कोतवाली मंगलौर थाना पिरान कलियर और चौकी इमली खेड़ा के समस्त स्टाफ को सैकड़ों की संख्या में दीपावली के बेस्किमती उपहार देकर शुभकामनाएं दी। मोहम्मद इंतजार ने कहा है कि पुलिस का एक ऐसा महकमा में जिसमे ईद दीपावली जैसे त्योहार भी इनको अपने परिवार के साथ मनाने अवसर नही मिलता है और अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सुरक्षा को ही अपना धर्म कर्म और कर्तव्य समझकर हमारी सुरक्षा पर अपने त्योहारो को त्याग कर अपनी ड्यूटी को ही सर्वोपरि मानते है इनके इस कर्तव्य को हम स्ल्यूट करते हैं इसी कारण हमने इनकी हौसला अफजाई के लिए इनको दीपावली के उपहार देकर इनके साथ दीपावली के त्यौहार को इनके साथ साझा कर मनाने का शुभावसर प्राप्त हुआ है और इनके और इनके परिवार को हमने दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।और मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि पुलिस के प्रति सभी समाजसेवियों को आगे आना चाहिए और समाजसेवा के साथ साथ पुलिस को भी समय समय पर सम्मानित करना चाहिए कि जिससे पुलिस का मनोबल बढ़े और पुलिस और जनता के बीच एक ऐसा मित्रता का माहोल बन सके जिससे ये और जनता की सुरक्षा को बेहतर बना सके।और समाज को अपराध मुक्त बनाने में जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए तभी जाकर हमारा समाज अपराध मुक्त हो सकेगा।
*पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार एवं समस्त ग्रामवासी*