*रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/सफरपुर/ ज्यों ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है ऐसे ऐसे ही हर प्रत्यासियों की धड़कनों बढ़नी लाजमी है। हर एक प्रत्यासी अपनी अपनी चुनावी जमीन तैयार करने में एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे हुए है।बात करे सफरपुर सीट की तो उसमे चुनाव मैदान में उतरे मुरसलीन वाहिद ने अपना प्रचार प्रसार तेज करते हुए तूफानी दौरा शुरू कर दिया है।और युवाओं को अपने पक्ष में ला खड़ा किया है और जिधर से इनका काफिला जुगरता है युवा इनको कंधो पर उठाकर जमकर इनके पक्ष में नारे लगाते नजर आ रहे हैं। सफरपुर सीट पर मुरसलीन वाहिद आज सबसे मजबूत प्रत्यासी के रूप में नजर आ रहे है। क्योंकि इनको हर समुदाय व हर वर्ग का साथ मिल रहा है।और ये एक दिग्गज नेताओं में शुमार है।न ही ये किसी पहचान के मोहताज है और ये हमेशा जनता के बीच रहे है।और इनकी अपनी एक समाजसेवी के रूप में बडी पहचान है।और सफरपुर सीट पर आज सबसे आगे नजर आते दिख रहे है।बाकी आने वाला समय बताएगा किसकी होगी जीत और किसके सिर सजेगा ताज।

error: Content is protected !!