*रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/जिला पंचायत सफरपुर से चुनाव लड़ रहें मुरसलीन ने चुनाव को रोमांचक बना दिया है जैसे जैसे मतदान नजदीक आ रहें है वैसे वैसे चुनाव में रोमांच बढ़ता जा रहा है बड़े बूढ़े बच्चो युवाओं छात्रों ने जिला पंचायत सफरपुर का संग्राम रोमांचक बना दीया है आज एक बार फिर जगह जगह फूल मालाओं ढोल नगाड़ों से मुर्सलीन का स्वागत जगह जगह हुआ स्वगत समरोह में गदगद मुरसलीन ने कहा जिला पंचायत जिले की सरकार होती है जब तक शिक्षित और आवाज उठाने वाला जनप्रतिनिधि डिस्ट्रिक्ट बोर्ड में नही पहुंचेगा क्षेत्र का विकास अवरूद्ध रहेगा। मैं जिला पंचायत हित क्षेत्र के विकास और समस्याओ के लिए सभी प्रत्याशियो से ओपन डिबेट चाहता हू आए और मुझसे मुद्दो पर डिबेट करे। क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने पिछला पांच साल का निरासजनक कार्यकाल देखा लेकिन क्षेत्र की सुध लेने जनप्रतिनिधि नही आए जो विजन डॉक्यूमेंट आपको दिया है मैं उसका संकल्प लेता हूं क्षेत्र के विकास मानसम्मान के लिए माधोपुर से देहरादून तक संघर्ष करूंगा। मैं सभी चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियो से पुनः अनुरोध करता हूं वो अपना विजन डॉक्यूमेंट क्षेत्र के लोगो के सामने प्रस्तुत करे।मैंने हमेशा आप लोगों के मूल्यों, आपकी ईमानदारी और आपके चरित्र की प्रशंसा की है मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आप सभी अपने अधिकारों के लिए शांति के लिए ईमानदारी से रहे है।
साहसी बनो क्योंकि अब समय आ गया है कि तुम फिर से उठो और आसमान की ऊंचाई को छुओ। मैं आपको उन लोगों के बहकावे में नहीं आने दूंगा जो हमेशा दोहरे चेहरे वाले रहे हैं। आपका समय आ गया है, आपका समय अब है।मुरसलीन सफरपुर ने कहा पंचायत चुनाव में वो जनता के सम्मान के लिए चुनाव मैदान में आए है एवम उन्हे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है पिछले 2 साल से पंचायत चुनाव ना होने के कारण क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो गया है गांव में बुनियादी सुविधा पर कोई कार्य नहीं हो रहा है मुरसलीन को भारी समर्थन मिल रहा है एवम निश्चित रुप से जनता के आशीर्वाद से विजय प्राप्त होगी। मुरसलीन ने जगह जगह प्रसार करते हुऐ सभी ग्रामवासियों से आशीर्वाद मांगा। मुरसलीन ने कहा वो जहा भी जा रहे है देव तुल्य जनता का पूर्ण समार्थन आशीर्वाद मिल रहा है जिसके लिए वो हमेशा ग्रामवासियों के अहसानमंद रहेंगे। जिला पंचायत सफरपुर सीट से उम्मीदवार मुरसलीन ने कहा अगर देवतुल्य जनता का आशीर्वाद मिला और वो सेवक के रुप में निर्वाचित हुए तो जिला पंचायत सफरपुर का विकास मॉडल रुप से किया जाएगा। आप लोगो का प्यार ही है मेरा गांव के साथ साथ खेतो में भी स्वागत हो रहा है मै आप लोगो का आजीवन अहसानमंद रहूंगा।
