हरिद्वार/ नारसन बॉर्डर पर हरियाणा नम्बर की कार से की लाखो की नगदी बरामद की गई हें, आपको बतादे की आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 25/1/ 2022 को नारसन बॉर्डर पर कोतवाली मंगलौर पुलिस आईआरबी, पीएसी की टीम द्वा GCरा चेकिंग के दौरान रात्रि 11:00 बजे लगभग गाड़ी नंबर HR11M=6581 TATA TIYAGO के अंदर से ₹ 483000 (चार लाख तिरासी हज़ार रूपये ) वरामद किए गए गाड़ी को चालक मुन्ना पुत्र रामसिंह निवासी गुड्डा तहसील गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा चला रहे थे बरामद  रूपये के सम्बन्ध मै चालक के द्वारा कोई समुचित जबाब /दस्तावेज नहीं दियाजा सका बरामद किये गए  धन को नियमानुसार जमा कराया जा रहा है, तथा धन जब्ती की कार्रवाई की गई।

 

error: Content is protected !!