हरिद्वार /रानीपुर विधानसभा से राजवीर चौहान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर नजर आई है इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की रानीपुर विधानसभा प्रभारी ज्योति खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा पहली लिस्ट जारी कर दी गई है बाकी नामों की लिस्ट भी कल तक जारी कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हर कार्यकर्ता पूरे उत्साह से तैयारियों में जुटा है और जनता के बीच कांग्रेस पार्टी का संदेश लेकर जा रहे हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार शहर व रानीपुर विधानसभा की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी जिसके चलते उनके द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार आलाकमान ने उस पर विचार कर टिकटों का वितरण किया है।

error: Content is protected !!