खबर थाना बहादराबाद से हें जहा आज दिनांक 22 जनवरी दिन शनिवार को शान्ति व्यवस्था भंग करने  के आरोप में थाना बहादराबाद पुलिस ने 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये हें पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार में जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी करने वाले तथा शान्ति व्यवस्था को कायम रखने हेतु ऐसे लोगो को चिन्हित के कर इनके विरूद्ध के कार्यवाही करने सम्बन्धित अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत 1-जाहिद पुत्र जरीक निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार। 2-जावेद पुत्र जरीक निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार। 3-अमजद पुत्र जरीक निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार। 4-शकील पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार को शान्ति व्यवस्था भंग करने के अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया पकडे गए अभियुक्त गणो को आज  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!