देश दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। उत्तराखंड में भी लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन हरिद्वार ने आगामी 14 जनवरी को पड़ रहे हैं मकर संक्रांति स्नान को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था।

गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा का कहना है कि जहां राजनीतिक पार्टियों की सभाएं तक नहीं रोकी जा रही है वहीं साल में एक बार पड़ने वाला मकर सक्रांति का पर्व जिससे लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है उसे प्रतिबंध करने का प्रशासन फैसला ले रहा है, जबकि हरिद्वार में गंगा का तट इतना बड़ा है कि यदि प्रशासन चाहे तो वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा कर भी इस स्नान को करवा सकता है लेकिन इस तरह से लोगों की आस्था पर प्रतिबंध लगाना गलत है।

वही दूसरी ओर हरिद्वार एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र रावत ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में 14 जनवरी को पड़ने वाले मकर सक्रांति स्नान को प्रतिबंध किया गया है। जिसके तहत आसपास के सभी घाटों पर स्नान प्रतिबंधित रहेगा। हरिद्वार आने वाले यात्रियों से एसएसपी हरिद्वार ने अपील की है कि वह मकर संक्रांति के स्नान के लिए हरिद्वार ना आए क्योंकि कोविड-19 के कारण मकर संक्रांति के स्नान को प्रतिबंधित किया गया है।

error: Content is protected !!