झबरेड़ा/मनव्वर क़ुरैशी।इतवार को झबरेड़ा विधानसभा के दर्जनों गांव में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील पेगोवाल ने दर्जनों गांवों में जाकर जनसम्पर्क कर 16 दिसम्बर की देहरादून में राहुल गांधी की विशाल रैली के बारे में लोगो जागरूक किया और ज्यादा से ज़्यादा रैली में पहुंचकर माननीय राहुल गांधी जी का भाषण सुनने का आह्वान किया।सुशील पेगोवाल ने समर्थको के साथ रैली को लेकर तूफानी दौरा शुरू कर दिया है। एक दिन में दर्जनों गांवों के दौरे कर लोगो से सम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने की अपील की। और नीतियों एवं चुनावी घोषणाओ एवं पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया जा रहा है। और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है।इस अवसर पर सुशील पेगोवाल ने कहा है कि रैली में पहुंचकर राहुल गांधी जी के विचारो को सुने । सुशील पेगोवाल ने साथियो सहित क्षेत्र में पार्टी समर्पित कलेंडर भी बांटे।इस अवसर पर उनके साथ दर्जनों समर्थक उनके साथ रहे।