हरिद्वार ।धर्म नगरी में अवेध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा हें आज एक बार फिर से थाना कनखल पुलिस ने अवैध नशे के इंजेक्शन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बतादे की आरोपी फरमान और अभिषेक देहरादून के रहने वाले हैं जबकि खुर्शीद हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
थाना कनखल के सहायक थाना प्रभारी दीपक कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के आदेश अनुसार क्षेत्र में अवेध नशाखोरी और मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की कल देर शाम चेकिंग के दौरान मातृ सदन पुल जगजीतपुर के पास एक स्कूटी पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो आरोपी स्कूटी मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे, आरोपी संदिग्ध होने पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों लोगो का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में अवैध नशे के इंजेक्शन बरामद हुए, जिसकी सुचना ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती को दी गई ,जिन्होंने बताया कि पकड़े गए इंजेक्शन नशीले हैं और बिना लाइसेंस के क्रय विक्रय करना प्रतिबंधित है, ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा दी गई जानकारी के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।