हरिद्वार / कोरोना काल के चलते भले ही इस साल भी धर्मनगरी हरिद्वार की जन्माष्टमी फीकी हो लेकिन हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में जन्माष्टमी की इन दिनों रौनक लगी हुई है, जहां सभी कैदी मिलजुल कर जन्माष्टमी महोत्सव बना रहे हैं। आपको बता दे कि हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला कारागार जेल में जन्माष्टमी के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है, ऐसा हरिद्वार जेल में पहली बार हो रहा है जहाँ रंगमंच कर कंस का दरबार सजा और कंस के दरबार में नृत्य भी हुए।
जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जा रहा है। जन्माष्टमी पर्व को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखा गया है, और शनिवार को कंस जन्म से लेकर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के कार्यक्रम का मंचन किया गया। रंगमंच पर अपनी कला के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंदी पिछले कई दिनों से पात्रों की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। जहां सभी कैदी अपनी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। शनिवार के मंचन में शिव तांडव, कंस के दरबार नृत्य क्रिया का नृत्य हरियाणवी गानों पर डांस भी किया गया।
साथ ही मनोज आर्य ने बताया कि कृष्ण भगवान की विभिन्न लीलाओं का 03 दिन मंच के माध्यम से वर्णन किया जाएगा जिसमें कैदियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे
