रोशनाबाद स्थित स्क्रैच के गोदाम में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय नागरिकों के द्वारा फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार को दी गई। जिसके चलते सूचना मिलते ही फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार जी यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई और आग की भीषणता को देखते हुए स्टेशन से दूसरी यूनिट को भी तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया। फायर स्टेशन मायापुर से भी  यूनिट को घटनास्थल पर बुलाया गया। आग प्लास्टिक के कूड़े के गोदाम में लगी थी जो काफी बड़े एरिया में फैला हुआ था। और दो तरफ से रिहाईसी आवासों से घिरा हुआ था चारों फायर यूनिट ने तीन तरफ से घेरकर तथा वाहनों से लगातार पंपिंग एवं रिले पंपिंग करते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिर्फ यही नही एक ट्रक जोकि गोदाम में खड़ा था और समय पर स्टार्ट ना होने के कारण आग की लपटों में घिर गया था को फायर यूनिट ने बचा लिया।

error: Content is protected !!