पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।आज उलमा ए हिंद के प्रदेश कार्यालय स्थित शमीम साबरी कॉलोनी पिरान कलियर शरीफ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जमीयत उलमा-ए- हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन व उसकेजिला अध्यक्ष मौलाना शराफत ने अपने विचार व्यक्त किए। हुए। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के देशव्यापी कार्य और कॉम की खिदमत को लेकर जमीयत की कोशिशों से लोगों के रूबरू कराया जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला अध्यक्ष मौलाना शराफत ने अपने विचार वुयक किए और जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के देशव्यापी कार्य  और क़ौम की खिदमत को लेकर जमीयत की कोशिशों से लोगो को रूबरू कराया।जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के जिला अध्यक्ष मौलाना शराफत ने जमीयत की क़ौम के लोगो के लिए कोशिशों का जनता के सामने रखकर आने वाले समय मे क़ौम की और ज्यादा खिदमत करने का मौजूद लोगों से आह्वान किया। मौलाना हुसैन व मौलाना शराफत ने बैठक में लोगों के आह्वान पर गांव गांव जाकर जमीयत-ए-हिन्द की सदस्यता अभियान चलाने की भी गुजारिश की मौलाना हुसैन कहा है कि धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए सभी धर्म के लोगों की मदद जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के प्लेटफार्म से करने की अपील की।
 इस अवसर पर मौजूद रहे मौलाना हुसैन सदर जमीयत उलमा-ए- हिंद उत्तराखंड। मौलाना शराफत सदर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द हरिद्वार ।मौलाना नवाब सेक्रेटरी जमीयत उलमा-ए हिंद हरिद्वार। मौलाना अजीम शाह, मुफ्ती ताजीम, मौलाना अब्दुल वाहिद, हाजी शमीम अहमद,साहुल, अदनान समूह फरमान आदि।
error: Content is protected !!