रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तरत 27जून 2021 को प्रिया उम्र17 साल पुत्री सोमपाल निवासी सलेमपुर राजपूतान कोतवाली गंग नहर जो आकाश पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी जसोला खतौली मेरठ के साथ चली गई जिस के संबंध में कोतवाली गंग नहर पर मुकदमा अपराध संख्या 426 /6 /21 धारा 363 ,366A, 376 आईपीसी व पोक्सो अधिनियम बनाम आकाश पंजीकृत किया गया। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी जिसको उपनिरीक्षक प्रीति तोमर, कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार के द्वारा 29 जून 2021 को देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल से बरामद किया गया है जिसको आज दिनांक 30 /6/21 को अभियुक्त आकाश को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से अभियुक्त को जिला कारागार हरिद्वार भेजा  गया है।
error: Content is protected !!