झबरेड़ा/मनव्वर क़ुरैशी। 27 मई 2021 को झबरेड़ा थाना अंतर्गत इकबालपुर में तौसीफ पुत्र मुकर्रम निवासी हरजोली झोझा एक युवक पर कुछ पैसे थे।जिसपर तौसीफ के पैसे थे उस युवक के जरिये इन चारो युवकों ने इकबालपुर बुलाया और फिर तौसीफ को शिफ्ट डिजायर गाड़ी  से जानसे मारने की नीयत से टक्कर मार दी उसी समय स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई जिसमें दो युवक मोके पर पकड़ कर पुलिस को दे दिए और दो युवक मौके से फरार हो गए।जिसमे पुलिस ने तीसरे आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया था।और जिसमे नदीम पुत्र मुस्तफा निवासी अनन्तपुर नन्हेड़ा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर ।जिसमें तौसीफ गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
तौसीफ के परिजनों का कहना है कि शाद पुत्र मांगा निवासी किशनपुर, नदीम पुत्र मुस्तफा निवासी नन्हेड़ा अनन्तपुर,अन्नान उर्फ शादिक पुत्र माजिद निवासी डाँड़ी रामपुर,सोयाब पुत्र अकरम निवासी पठानपुरा रुड़की,पहले भी तौसीफ के साथ झगड़ा कर चुके है जिसका फैसला इकबालपुर चौकी में हुआ था।ये चारों युवक तौसीफ से रंजिश रखते थे और इन्होंने षड्यंत्र के तहत कीसी अन्य व्यक्ति पर तौसीफ के पैसे थे उसी के फ़ोन करने और अपने पैसे इकबालपुर से आकर लेजा कहकर तौसीफ को इकबालपुर बुलाकर षड्यंत्र के तहत उसपर शिफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका नम्बर UK07AV 9023 से जानसे मारने की नीयत से टक्कर मारदी जिसमे तौसीफ गम्भीर रूप से घायल हो गया है
इकबालपुर चौकी ने घायल तौसीफ को रुड़की सिविल अस्पताल मेडिकल के भेज दिया जहाँ से तौसीफ के परिजनों ने तौसीफ मेडिकल कराकर तहरीर इकबालपुर चौकी दे दी है।उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त चारो युवकों के खिलाफ धारा 307,120 बी में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।उक्त मामले को लेकर चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने बताया है।उक्त मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है और फरार आरोपी नदीम की तलाश जारी है।उक्त मामले को लेकर तोशिफ के परिजनों का कहना है कि नदीम पुत्र मुस्तफा निवासी अनन्तपुर नन्हेड़ा  अपने गांव में घूमता देखा गया है।
error: Content is protected !!