अलौकिक सेवा समिति रजि.ब्रहापुरी रावली महदूद हरिद्वार व बहुउदय लोक सेवा संस्थान और ब्राइट स्पोर्ट्स शोसल वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय में 1600 मैडिसन किट पैकिंग की टीम में शामिल अध्यक्ष -सरदार कोमल सिंह महामंत्री-डॉ संजय कुमार पाल मनोज कुमार पाल और अमन राजपूत शामिल रहे इस अवसर पर सरदार कोमल सिंह ने सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने साथियों को लाकर पैकिंग व अन्य सामाजिक कार्यो में सहयोग देने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया यहां पर बहुउदय लोक सेवा संस्थान रावली महदूद के अध्यक्ष -मनोज कुमार पाल और ब्राइट सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष -अमन राजपूत पिछले लगभग 1 सप्ताह से दवाई पैकिंग में अपना सहयोग दे रहे

error: Content is protected !!