पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर थाना क्षेत्र जलानी बाबा के मजार पर रह रहे एक युवक फरमान हाल किरायेदार नई बस्ती कलियर नहटौर बिजनोर का प्रेम प्रसंग खानपुर यू पी निवासी नाबालिग 16 वर्षीय लड़की हाल निवासी कलियर से हो गया था।लड़की के परिजनों ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उक्त युवक हमारी नाबालिग लड़की को लेकर गुम हो गया है।कलियर पुलिस ने तहरीर के आधार पर लड़की की तलाश क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किये। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने एसआई शिवानी नेगी के नेतृत्व में लड़की व लड़के की तलाश करने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू की।पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र व फोन लोकेशन के आधार पर लड़की को लड़के के घर नहटौर जिला बिजनोर नूरपुर रोड से गिरफ्तार कर थाना कलियर लाया गया ,जहां प्रेमी जोड़े से पूछताछ कर लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिये सिविल अस्पताल भेजकर न्यायालय में पेश करने की प्रकिर्या शुरू कर दी।