खबर हरिद्वार की जुर्स कंट्री ज्वालापुर सोसायटी से हें जहा चोरी और हत्या जेसी वारदाते पहले घटित हो चुकी हें आज वाही सोसायटी में बीती रात चार सुरक्षागार्डो के द्वारा जुर्स कंट्री ज्वालापुर सोसायटी  में रहने वाले एक बैंक कर्मी को रात 11 बजे बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आ गया ।

सोसायटी  में रहने वाले लोगो का सीधा आरोप हें की सोसायटी के नाम से मेंटिनेंस और सुरक्षा के नाम से जुर्स कंट्री ज्वालापुर सोसायटी मेनेजमेंट पैसे लेते हें। लेकिन उसके बाद भी हम यहाँ सुरक्षित नही है। जुर्स कंट्री ज्वालापुर सोसायटी  में रहने वाले लोगो का कहना हें की, फ्लैट बेचते हुए अच्छे सपने दिखाए जाते हें। और फ्लैट बिकने के बाद लोगो को परेशान किया जाता है।बताया जा रहा हें की घटना के बाद से अभी तक चारो सुरक्षा कर्मी फरार है। देर रात हुई इस घटना से जुर्स कंट्री ज्वालापुर सोसायटी में माहोल गरमाया हुआ हें। लोगो में जुर्स कंट्री ज्वालापुर सोसायटी मेनेजमेंट के प्रति आक्रोश साफ़ देखने को मिल रहा हें।

error: Content is protected !!