सिडकुल क्षेत्र में निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाले रो मटेरियल की धांधली में जनता में जनता से की जा रही रोज लाखों की हेराफेरी
खबर सिडकुल हरिद्वार से हैं आपको बताते चलें कि इन दिनों सिडकुल सहित आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मैटेरियल में धांधली का खेल जोरों पर है। जिससे आम जनता बिल्कुल अनजान है। इस खेल की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह खेल ऐसे तरीके से खेला जा रहा है जो जल्दी से समझ में ना आ सके। आपको बताते चलें कि ऐसे ही हेरा फेरी के एक मामले का खुलासा हुआ है। जहां छोटे डंपर से माल लाने में बड़े डंपर की रकम वसूली जा रही है। सिर्फ यही नहीं यह गोरखधंधा सिडकुल क्षेत्र में मैटेरियल सप्लायर और डंपर संचालक की आपसी सांठगांठ से निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाले रो मटेरियल से रोज चल रहा है। इनके अलावा रो मटेरियल के इस खेल में कुछ धर्म कांटे भी शामिल है। जो इनके काले कारनामों को सफेद करने का प्रमाण देते हैं। आपको बताते चलें कि इस पूरे खेल में रोज लाखों रुपए की धोखाधड़ी क्षेत्र की जनता के साथ की जा रही है। जिससे जनता बिल्कुल अनजान है। क्योंकि वह इनके द्वारा बुने गए ताने-बाने को नहीं समझ पाते हैं ।आपको बताते चलें कि इस गोरखधंधे में मैटेरियल सप्लायर और डंपर संचालक, धर्म कांटे के साथ मिलकर कम रोमटेरियल को ज्यादा दिखा कर अधिक वसूली कर रहे हैं ।जिससे रोज इस खेल में लाखों रुपए की हेराफेरी हो रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी सप्लायर या डंपर संचालक सहित किसी भी धर्म कांटे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लेकिन अब कुछ सामाजिक संगठन इस खेल को समझ चुके हैं जो इन काले कारनामे करने वालों पर घात लगा कर के बैठे हैं। इन्हीं धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एक सदस्य सबूत के साथ नजरों में आ चुका है। जल्द ही उस पर कानूनी प्रक्रिया की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।