उतरकाशी यूके विवेक सिंह सजवाण
उतरकाशी/पर्यावरणविद्् सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर डुन्डा में व्यापारियों,जनप्रतिनिधियोंऔर सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। उत्तराखंड आन्दोलनकारि परिषद के कार्यकारीकारी अध्यक्ष डा0पोखरियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुगुणा के अमूल्य योगदान को  कभी नहीं भुलाया जा सकता। उत्तराखंड परिषद गढ़वाल अध्यक्ष सजवाण ने कहा कि स्व बहुगुणा का जाना समाज की एक बड़ी क्षति है। शोक जताने वाले में पत्रकार विवेक सिंह सजवाण, वरिष्ठ नेता हेमराज निजोन, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नौटियाल, महामंत्री कीर्ति निधि सजवाण, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, ओमप्रकाश भट्ट उपाध्यक्ष, मुकेश नौटियाल, प्रधान सुनीता नेगी, अकित बंढवाण विश्व हिन्दू परिषद, बसपा अध्यक्ष विजयपाल मंगानी आदि शामिल थे।
error: Content is protected !!