हरिद्वार,आज रावली महदूद में बन्द के बावजूद खुले प्रतिष्ठान पर आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज दर्ज कर कार्येवाही की ,लोक डाउन के चलते सुबह 10 बजे तक ही सिर्फ जरुरी सामान की दुकाने खोले जाने के दिशा निर्देश दिए गए हें, इसके बाद नियमो के तहत सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खोले जाने की परमिशन थी बाकि आवाजाही पर पूर्णत प्रतिबन्ध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ लोगो द्वारा नियमो को ताक पर रख कर नियमो को ठेंगा दिखाया जा रहा था उसी कर्म में प्राईम बाज़ार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खोले गए कम्पनी के प्रतिष्ठान को खुला पये जाने पर आपदा अधिनियम की प्रभावी धाराओं में थाना सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्येवाही की।