रिपोर्ट: प्रीति अग्रवाल
रुड़की।आल इंडिया फेमस अल यामीन रेस्टोरेंट दिल्ली ने एक अपनी शाखा का 19 सिविल लाइन सेंचुरी गेट के पास आज उदघाटन कर शुभारंभ किया इसके ऑनर पूर्व पार्षद प्रत्याशी अनस मोहसिन ने बताया है कि अल यामीन रेस्टोरेंट में सभी प्रकार की डीसे मिलेगी और ये डीसे अल यामीन रेस्टोरेंट दिल्ली के कारीगरों द्वारा तैयार की जाएगी और मुनासिब रेट पर उपलब्ध होगी उनका कहना है कि जो भी कस्टमर हमारे रेस्टोरेंट के व्यंजनों का स्वाद एक बार लेगा वो बार आएगा ये ही अल यामीन की पहचान है। इस मौके पर मोहम्मद यामीन और मोहम्मद हाशिम ने रेस्टोरेंट के व्यंजनों की अनेको डिशों की जानकारी दी।और कहा ये रेस्टोरेंट दिल्ली दरबार अल यामीन की शाखा है उसी तर्ज पर इस रेस्टुरेंट पर डीसे मिलेगी।रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मेयर यशपाल राणा ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का आगाज किया।
इस शुभअवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा, मोहम्मद यामीन दिल्ली,मोहम्मद हाशिम दिल्ली,पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम,डॉ०नय्यर काजमी, चेयरमैन नगर पंचायत रामपुर परवेज सुल्तान,मोहसिन अल्वी,शौकीन अल्वी,मोहम्मद रिहान,मौलाना अरशद कासमी,मुफ्ती मोहम्मद सलीम, मौलाना अजहरुल हक,मदरसा रहमानिया प्रशासक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम,पार्षद मोहम्मद ताहिर,साजिद कुरैशी,पूर्व पार्षद मोहमद सालिम, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी नगर पंचायत रामपुर मोहम्मद आलम बाड़ी,मेहरबान ठेकेदार, मोहम्मद आजम खान,मोहम्मद शहजाद,एडवोकेट राशिद अली,एडवोकेट शहजाद अली,मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद फय्याज,राहत खान,शाहिद अल्वी, फिरोज,आजम,गुड्डू,सैफ,सुहैल,शहजाद अली,आशीष,उवैश,आहद, शारिक़,सिकंदर गड़ बड़ आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!