आज सावन का पहला सोमवार है, और भोले के भक्त सुबह से ही मंदिरों की ओर उमड़ पड़े हैं। हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। शिवालयों में घंटियों की गूंज और भक्तों की भीड़ माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर रही है।
कई भक्त कांवड़ लेकर निकले हैं, तो कई लोग जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में कतार में खड़े हैं। लंबी-लंबी लाइनों में लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, हाथों में बेलपत्र, दूध और गंगाजल लिए। कोई माथे पर भस्म लगाए हुए है, तो कोई गले में रुद्राक्ष धारण किए शिव आराधना में डूबा है।
शहर के बड़े-बड़े शिव मंदिरों में भीड़ का खासा दबाव देखा जा रहा है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस भी तैनात है। कई जगह भक्तों के लिए जलपान और प्रसाद के भंडारे भी लगाए गए हैं। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई आज भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटा है।
हर कोई अपने तरीके से भोले को मना रहा है कोई डमरू बजाकर, कोई भजन गाकर, तो कोई तांडव नृत्य करके। सावन का पहला सोमवार श्रद्धा और आस्था की मिसाल बन गया है