रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की। ग्राम खटका में नौशाद अली के निवास पर किसान यूनियन सेना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी की घोषणा की गई। और पद देकर संगठन की जिम्मेदारी दी। और कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पंकज ग्रेड सहित सभी पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में किसान भाईयों को चाहिए कि संगठन को मजबूत करे और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करे क्योंकि किसानों का देश में एक बड़ा योगदान है और किसान अन्नदाता है जो बड़ी मेहनत और लग्न के साथ खेती कर देश वासियों को अन्न उपलब्ध कराता है और सबसे पहले सरकार को चाहिए कि किसानों की समस्याओं का निदान करे और इनको हर संभव मदद करने का काम करे।जैसे कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान से लेकर बिजली पानी बीज,खाद आदि सभी को सब्सिडी के माध्यम से उपलब्ध कराए।इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव आमिर हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक आगे आना चाहिए और संगठन को मजबूत करने का काम करे जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करे जिससे हमारी लड़ाई लड़ने के लिए संघर्षरत रहे। सरकार से किसान हित में काम कराने का अधिक से अधिक काम करे।उत्तराखंड कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पंकज ग्रेड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आबाद राणा,जिलाअध्यक्ष रिजवान अली,तहसील अध्यक्ष रिजवान अली, ब्लॉक अध्यक्ष नसीम मलिक,ग्राम अध्यक्ष नौशाद अली खटका आदि के नाम की घोषणा की।कार्यक्रम में काफी संख्या लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अंकित राठी,जिला अध्यक्ष शाहनवाज,तहसील अध्यक्ष सलीम अली,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हसरत राजपूत,युवा जिला अध्यक्ष सूफियान कुरैशी,ब्लॉक अध्यक्ष फ़करे आलम,जिला सचिव जियाउल हक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
