*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/एक बाहरी व्यक्ति हॉल निवासी  पिरान कलियर शमीम साबरी कॉलोनी स्थित में काफी समय से रह रहा है लेकिन न जाने इस व्यक्ति का इसके पीछे का क्या खेल चल रहा है कभी फाउंडेशन कभी ट्रस्ट और अब आए दिन दल बदलकर लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है आखिर ये व्यक्ति इस सबको लेकर क्या कर रहा है और इसके पीछे का क्या सच है। न जाने इस व्यक्ति पर जिम्मेदार संगठन भी भ्रमित होकर और इसकी बातो में आकर ज्वाइंग करते ही बड़े बड़े पद भी दे देते है। ये तो जांच का विषय है कि ऐसा क्या चल रहा है और स्थानीय नेताओं और गणमान्य लोगो  को भी पिरान कलियर का निवासी बताकर बदनाम करने का काम कर रहा है।अभी हाल फिलहाल में भारतीय किसान यूनियन किसान सेना(अ) उत्तराखंड जुवाइंग की थी और अब भारतीय किसान यूनियन वर्मा की जुवाइंग की है।ये सोच का और जांच का विषय है।

error: Content is protected !!