अवैध तमंचे के साथ धरे 04 अभियुक्त 04 तमंचे, 04 जिंदा कारतूस बरामद विगत कुछ दिनो से सोशल मीडिया साइट पर कुछ युवकों द्वारा अवैध असलाह के साथ फोटो व वीडियो डालकर भय का माहौल बनाया जा रहा था। जिस पर कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी पूर्व में शिकायत की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा सभी थानों को अवैध असलाह रखने वाले व उसकी खरीद फरोख्त करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।

जिसके क्रम में कोतवाली रानीपुर व CIU हरिद्वार की संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई।

इसी के फलस्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सघन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुईं की चार व्यक्ति बीएचईएल स्टेडियम के पास सीढ़ियों पर बैठे है। जिनके पास अवैध असलाह है जो की किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

इस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी तो चार व्यक्ति मौके से पकड़े गए। जिन्होंने अपना नाम अर्पित त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी हरिगिरी एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल, मयंक त्यागी पुत्र बृजेश त्यागी निवासी टिहरी विस्थापित थाना रानीपुर, उज्ज्वल चौहान उर्फ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल व अमन कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी C 8सुभाष नगर ज्वालपुर बताया। जिसकी जामा तलाशी पर 04 अवैध तमंचे व 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

कड़ी पूछताछ की गई तो बताया कि इन असल्लाह को हम लोगों को डराने धमकाने व डर का माहौल बनाए रखने हेतु रखते हैं। अभियुक्त गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त उज्जवल चौहान उर्फ मिक्की के विरुद्ध थाना कनखल में धारा 307 का अभियोग पंजीकृत है।

error: Content is protected !!