*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
भगवानपुर/ शुक्रवार को थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है तथा लड़ाई झगड़े पर उतारू है। जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय को दी गई। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा चौकी प्रभारी जयवीर सिंह को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर फरमान अली पुत्र मौ0 इमरान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष अपनी पत्नी के साथ गाली गलोच व मारपीट पर उतारु था। जिसे मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माना और उत्तेजित होने लगा। मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभि0 फरमान उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। यदि अभियुक्त को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्यक कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता था। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक:जयवीर सिंह थाना भगवानपुर,
कॉन्स्टेबल:प्यारेलाल जोशी थाना भगवानपुर शामिल रहे।
