शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी वार्ड नंबर-7 की गली नं. A-22 की सड़क व बीना एन्क्लेव के नाले का लोकार्पण किया तथा पथ-प्रकाश की सुचारू व्यवस्था को ओर अधिक गति मिल सके इसके लिए एक और हाइड्रोलिक स्काईलिफ्ट को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया।इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि निश्चित ही सड़क व नाला बनने से क्षेत्रवासियों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य प्राथमिकता से पुरे किए जा रहे हैं एक वर्ष में क्षेत्र की सभी सड़कों , नालियों व पुलिया निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। साथ ही पूरे क्षेत्र को हाई मास्ट लाईट व पथ प्रकाश से रोशन किया जाएगा। क्षेत्र को जगमग करने के लिए पथ प्रकाश की सुचारू व्यवस्था के लिए नई हाइड्रोलिक स्काईलिफ्ट को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया।