फादर जेम्स विल्सन ने इस अवसर पर प्रभु येशु मसीह के आज के दिन जी उठने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की येशु मसीह ने समस्त मानव जाति से प्रेम किया और बलिदान दिया। उन्होंने कहा की गुड फ्राइडे के दिन येशु मसीह को क्रॉस पर चढ़ाया गया था। और उन्होनें अपनी जान दी थी। आज इस्टर के दिन तीसरे दिन येशु मसीह जीवित हुए और मानव जाती के उद्धार का कारण बने।
चर्च के सचिव जॉनसन जेम्स ने कहा कि आज महान दिन है। जीसस क्राइस्ट ने आज तीसरे दिन जीवित होकर मनुष्य जाति से अपने प्रेम को प्रगट किया। और नर्मता, दीनता का सन्देश दिया। उन्होंने कहा की प्रेम भाई चारे के साथ जीसस ने रहना सिखाया था। उन्होंने कहा की उनकी आज्ञाओं को मानना और उन पर चलना आज न सिर्फ ईसाई समुदाय का बल्कि समस्त मनुष्य जाति का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा की हिंसा को त्याग कर अहिंसा को अपनाए और अपने जीवन को सार्थक करें। इस अवसर पर आज सुबह प्रभात फेरी भी निकाली गई। और लगातार पूरे सप्ताह चर्च में आराधना की गई । उन्होंने कहा की सैकड़ों समुदाय के लोगों ने इस्टर को मनाते हुए जीसस के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।