सिडकुल थाना क्षेत्र में साइबर ठगों द्वारा बैंक एकाउंट से लाखो रुपये निकाले जाने का सनसनीखेज मामला समने आया । जिसमे पीड़ित द्वारा पुलिस और साइबर क्राइम को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोशनाबाद निवासी अमित कुमार ने पुलिस में शिकायत कर कहा कि उसका बैंक में एकाउंट है। उसी बैंक का अधिकारी बताकर लिमिट बढ़ाने की बात पीड़ित से कही गई थी।फोन पर बेंक अधिकारी बनकर बात करने वाले ने एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराया, जिस पर पीड़ित ने फोन पर बताए अनुसार एकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी दे दी। अमित कुमार का कहना है कि नो किश्तों में 3.81 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम को जानकारी दी जा रही है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके अनुसार कार्येवाही की जाएगी।