खबर कोतवाली रानीपुर से हें जहां जनपद हरिद्वार में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिद्वार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई में बीती देर रात पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के निर्देशन में रानीपुर पुलिस और सीआईयू के द्वारा चलाए गए अभियान में मुखबिर की सूचना पर सेक्टर वन पीठ बाजार भेल हरिद्वार के पास से अशोक पुत्र मेवाराम उम्र 65 वर्ष निवासी सेक्टर 1 पीठ बाजार को गिरफ्तार किया गया जिसके बने गोदाम में से 29 पेटी अंग्रेजी शराब नाइट ब्लू मेट्रो की बरामद की गई ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से 1.निरीक्षक कुंदन सिंह कोतवाली रानीपुर 2.नरेंद्र सिंह बिष्ट सीआईयू जनपद हरिद्वार 3.वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरोध व्यास कोतवाली रानीपुर 3.उप निरीक्षक रंजीत तोमर प्रभारी सीआई हरिद्वार 4.उप निरीक्षक नरेंद्र कोतवाली रानीपुर 5.कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर कोतवाली रानीपुर 6.कॉन्स्टेबल राजवीर कोतवाली रानीपुर 7.कॉन्स्टेबल पंकज देवीली कोतवाली रानीपुर 8.कांस्टेबल जितेंद्र कोतवाली रानीपुर 8.कॉन्स्टेबल ताज बर कोतवाली रानीपुर 9.कॉन्स्टेबल विवेक सीआई यू 10.कॉन्स्टेबल नरेंद्र सीआईयू 11.कांस्टेबल उमेश सी आईयू12. कॉन्स्टेबल मनोज सीआईयू13. कॉन्स्टेबल अजय सीआईयू अदि पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे कर्मी।

error: Content is protected !!