पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध सट्टा, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में

 थाना कनखल पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए जा रहे अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ आदि की रोकथाम हेतु व उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए सघन चैकिंग के दौरान  अवैध शराब  की छापेमारी करते हुए  अभियुक्त  राहुल त्यागी पुत्र ओम प्रकाश त्यागी निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल हरिद्वार  के कब्जे से गुरबख्श धाम  बैरागी कैंप के पास झाड़ियों में छुपाकर रखी गई  21 पेटी देसी शराब पिकनिक मार्का व 10 पेटी अग्रेंजी शराब आफिसर्स च्वाईश के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कनखल पर  मुकदमा अपराध संख्या 76/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

कार्येवाही करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से  मुकेश सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक कनखल , उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार , उप निरीक्षक हेमलता , कॉन्स्टेबल 845 नरेन्द्र , कॉन्स्टेबल 475 विकटेश्वर , कॉन्स्टेबल 823 वीरेन्द्र , कॉन्स्टेबल 407 सत्येन्द्र , कास्टेबल 817 बलवन्त सिंह अदि पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!