हरिद्वार /पतंजलि  योगपीठ में बाबा रामदेव ने कहा कि बदलती जीवनशैली में लोग ऑनलाइन उत्पाद खरीदने के लिए अधिक इच्छुक हैं। ऐसे में पीएनबी और रूपे के साथ यह गठबंधन नए उपयोगकर्ताओं के बीच क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बढ़ावा देगा।आपको बतादे की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) और पंजाब नेशनल बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं। ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड एनसीपीआई के रूपे प्लेटफॉर्म पर दो वैरिएंट-पीएनबी रूपे प्लेटिनम और पीएनबी रूपे सलेक्ट में उपलब्ध हैं।

नए साल की सकारात्मक शुरुआत करते हुए, दोनों कार्ड को-ब्रांडेड कार्ड ग्राहकों के लिए आकर्षक लाभ और खर्च-आधारित छूट के साथ उपलब्ध हैं। ये कैश बैक, लॉयल्टी प्वाइंट, बीमा कवर के साथ पतंजलि उत्पादों की खरीद के लिए आसान क्रेडिट सेवा प्रदान करते हैं। इन कार्ड के माध्यम से पतंजलि स्टोर्स पर 50 प्रति ट्रांजेक्शन की सीमा पर कार्डधारक 2500 से अधिक के लेनदेन पर 2 फीसदी की दर से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं ।प्लेटिनम व सलेक्ट कार्डधारकों को एक्टिवेशन पर 300 रिवॉर्ड प्वाइंट का वेलकम बोनस मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कार्ड मैनेजमेंट के लिए पीएनबी जिनी मोबाइल एप्लिकेशन, ऐड-ऑन कार्ड सुविधा, खर्च पर आकर्षक रिवार्ड प्वाइंट्स के साथ-साथ कैश एडवांस, रिवॉल्व, ईएमआई और ऑटो-डेबिट सुविधाएं मिलेंगी।

प्लेटिनम और सिलेंक्ट कार्ड आकस्मिक मृत्यु और व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता के लिए क्रमशः 2 लाख और10 लाख के आकर्षक बीमा कवर के साथ आते हैं। प्लेटिनम कार्ड में शून्य ज्वाइनिंग शुल्क और 500 का वार्षिक शुल्क है, जबकि सिलेक्ट कार्ड में 500 का न्यून ज्वाइनिंग शुल्क और 750 का वार्षिक शुल्क है। वर्ष की प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड का उपयोग किये जाने की दशा में वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा।इन कार्ड के माध्यम से पतंजलि स्टोर्स पर 50 प्रति ट्रांजेक्शन की सीमा पर कार्डधारक 2500 से अधिक के लेनदेन पर 2 फीसदी की दर से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं ।

 

error: Content is protected !!