व्यपारियों ने किया नवनियुक्त मुख्यमंत्री के निर्णय पर आभार प्रगट ,बिना रोक-टोक घूम सकेंगे श्रद्धालु
महा कुम्भ को लेकर जारी की गई sop को लेकर हर तबका असमंजस में था ।और इसमें सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग चिंतित था ।महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यपारियों ने कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के बिना रोक-टोक आवागमन की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।व्यपारियो के चेहरे पर मुस्कराहट अति दिखी हैं।जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री के गलत निर्णयों से हरिद्वार के व्यापारियों ने बहुत दुख झेला है। कुंभ मेले की भव्यता को समाप्त कर व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया। गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज उठाने पर मुकदमे दर्ज किए गए। लेकिन अब नवनियुक्त मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ मेले पर श्रद्धालुओं के बिना रोकटोक आवागमन की बात कर व्यापारियों का दिल जीतने का कार्य किया है। जिसका हम स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का हरिद्वार के व्यपारियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि देश विदेश से श्रद्धालुओं के आवागमन से हरिद्वार का व्यापार बढे़गा। आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियों के लिए ये एक वरदान साबित होगा। साथ ही कोरोना काल में दर्ज मुकदमे वापिस लेने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। महानगर व्यापार मंडल द्वारा लॉकडाउन अवधि के पानी के बिल एवं स्कूलों की फीस के संबंध में भी कोई उचित निर्णय लेते हुए जनता के लिए राहत की मांग की। विशेष ट्रेनों को भी स्नान के दिनों पर चलाने की मांग की। उनका कहना हैं की जितनी सुविधा ज्यादा होगी उतने ही ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच पाएंगे उससे हरिद्वार में व्यपार बढ़ेगा और जब व्यपार बढ़ेगा तो राजस्व की भी सरकार को प्राप्ति होगी ।