मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार / पुलिस  उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के  नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 21जनवरी  को कोतवाली ज्वालापुर के हिस्ट्रीशीटर को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए चिंटू पुत्र सतपाल निवासी राजीव नगर लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

पकडे गए अभियूक्त के पास से 06 बोतल 36 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग मार्का व 96 पव्वे 8 P M  मार्का तथा 01 मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर UK08AN 6417 बरामद की गई। जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0स0 81/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!