रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
पिरान कलियर/उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव का बिजुल बीज चुका है हर पार्टी अपनी अपनी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं चुनावी घोषणाओ से प्रभावित होकर साहिल गौर के नेतृव में कलियर विधानसभा के ग्राम बाजुहेड़ी के दर्जनों युवाओ ने पिरान कलियर मुख्य चुनाव कार्यायल पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखण्ड में विकास के मुद्दे एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल कराए जा रहे विकास से प्रभावित होकर कलियर विधानसभा प्रत्यासी ई०शादाब आलम को अपना पूर्ण समर्थन दिया।इस अवसर पर साहिल गौर ने कहा है कि हमने भाजपा कांग्रेस का बारी बारी से कार्यकाल देख चुके है ये दोनों पार्टी एक ही थाली के चट्टे बट्टे है ये दोनों ही हर मोर्चे पर फेल ही इसी कारण आज हम अपने दर्जनों साथियो के भाजपा कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन करते है।इस मौके पर उपस्थित अनिल कुमार,मनोज कुमार,सचिन कुमार,अनिल कुमार,नवीन,मोनू,सोनू कुमार,विकास कुमार आदि युवाओ ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
