जनपद हरिद्वार में विधानसभा चुनाव 2022 के मध्य नजर आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के भी कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे जिसके चलते कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिल्ली नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या DL1CX3829  को रोक  कर चेकिंग की जिसमें, गाड़ी से 4 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए हैं ।बताया जा रहा है कि गाड़ी में हर्बल हिमगंगे तेल में काम करने वाले विष्णु गार्डन कनखल निवासी विक्रम बर्मन सवार थे।

कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा फाइनेंसर स्टेटिक टीम को मौके पर बुलाया गया। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शिवालिक नगर में चेकिंग करते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई थी। जिससे यह नकदी बरामद की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चालक द्वारा अपना नाम राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी जय जय ब्लॉक 23 / 201 पश्चिमी सागरपुर जनकपुरी नई दिल्ली बताया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त गाड़ी में विक्रम वर्मन पुत्र गौतम वर्णन निवासी 31 हिमगिरी विहार विष्णु गार्डन कनखल हरिद्वार भी सवार थे। उन्होंने बताया कि जी के बर्मन हर्बल हिमगंगे तेल में काम करते हैं ।  नगदी के बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे। पाए मौके पर चुनाव आयोग की ओर से गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम को बुलाया गया। टीम के द्वारा नोटिस देकर पैसे को कोतवाली रानीपुर के माल खाने में जमा करा दिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!