हरिद्वार /चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने पूरे प्रदेश में 11 वे दिवस भी बिना अन्न ग्रहण करे ड्यूटी कर आंदोलन कार्यक्रम चलता रहा 14 अगस्त तक बिना अन्न ग्रहण किये आंदोलन चलता रहेगा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश रहेगा इस दिवस सभी झंडा रोहण में सम्मलित रहेंगे 16 अगस्त 2021 से अब आंदोलन की रणनीति बना ली गई है इसमें जनजागरण, माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन, रैली, बुद्धि शुद्धि यज्ञ, क्रमिक अनशन, और अंत में आमरण अनशन भी किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व महानिदेशालय औरआयूर्वेद विश्वविद्यालय का होगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत, प्रदेश उपाध्यक्ष, नेलसन अरोड़ा, दीपक धवन ने कहा कि कर्मचारियों की सब्र की सीमा समाप्त हो गई है 29 जुलाई की वार्ता का कार्यवर्त नही दिया गया न ही पदोन्नति, और उद्यान विभाग की भांति माली को तकनीकी करने की तरह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी घोषित करने के लिए कोई कार्यवाही की गई है जो कि अन्याय पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद गोदियाल, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार जिला मंत्री देहरादून त्रिभुवन पाल, जिलामंन्त्री हरिद्वार राकेश भँवर ने कहा कि एक प्रदेश में दोहरी नीति नही चलेगी एक और पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वैक्सीनेटर बना दिया गया, वन विभाग में वन आरक्षी, उद्यान विभाग में माली को तकनीकी बना दिया गया ,आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने अभी तक कर्मियों की ए सी पी नही लगाई है, पदोन्नति भी कई वर्षों से नही हुई है डी डी ओ कोड बहाल न किये जाने के कारण कर्मचारियों को वेतन, पेंसन, जी पी एफ, अन्य देयकों के लिए सालों भटकना पड़ता है इसलिये डी डी ओ कोड बहाली होना अति आवश्यक है।
बिना अन्न ग्रहण किये कर्मचारियों में नेलसन अरोड़ा, शिवनारायण सिंह, महेश कुमार, राकेश भँवर, विपिन नेगी, सुरेंद्र कश्यप, दिनेश गुसाईं, दीपक धवन, आशुतोष गैरोला, प्रवीण, मनीष, ताजबर सिंह, अरुण, कमल, कामेंद्र, नितिन,अजय कुमार, मनोज पोखरियाल, दिनेश ठाकुर, कुसुम, बाला, अनिता, ममता, संतोष, नीलम, विमलेश,अजय रानी, रजनी,मूलचंद चौधरी, शीशपाल, सुरेश चंद्र, दिनेश नोटियाल, रामरतन ,मुनेश, पप्पू सैनी, बद्री प्रसाद, मुकेश, इत्यदि ने आक्रोश प्रकट किया।