रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।आज नारी उज्ज्वल जीवन ट्रस्ट की एक बैठक का आयोजन ट्रस्ट की अध्यक्ष रक्षा वालिया के निवास पर आयोजन किया गया। जिसमें नारी उज्ज्वल जीवन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और आगे की समाजसेवा के कार्यो के बारे में विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की।इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष रक्षा वालिया एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रक्खे।रक्षा वालिया ने बताया है कि आज की बैठक का उद्देश्य था कि हमे किस प्रकार से समाज की सेवा करनी है और कुछ नये मिशन को चलाकर नारी शक्ति को बढ़ाना है।जैसे सिलाई केंद्र कढ़ाई केंद्र आदि को चलाकर नारी शक्ति को बढ़ाना और उसके साथ साथ समाजसेवा के कार्यो को बराबर अंजाम देना है।शबाना जी ने भी ट्रस्ट के साथियो के साथ  अपने विचार रक्खे इसके साथ साथ सभी पदाधिकारियों ने आगे की समाजसेवा की रणनीति पर अपने अपने विचार रखकर ट्रस्ट को बढ़ाने पर जोर दिया और ट्रस्ट में नए सदस्य भी शामिल करने एवं ट्रस्ट से जुड़ने की अपील की।ट्रस्ट की बैठक में उपस्थित रक्षा वालिया, पुष्पा बंसल,भारती, अजय कुमार, शबाना,पार्वती,रचना,और शीता बढ़ानी मौजूद रही।
error: Content is protected !!