रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
रुड़की/नगर निगम के मोहल्ला माहीग्रान वार्ड नंबर 35 निर्दलीय प्रत्याशी शमा परवीन भाभी निर्वतमान पार्षद प्रतिनिधि मुस्तकीम ने इमली रोड स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया। इस मौके पर जनता ने पूर्व के कराए कार्यों को देखते हुए कहा है कि मुस्तकीम काला पकोड़े वाला और जमशेद काला पकोड़े वाला दोनों भाईयो ने बड़ी सादगी और ईमानदारी के साथ पूर्व का कार्यकाल पूरा किया है और बड़ी संख्या में विकास कार्य कराए और इसी को देखते हुए जनता का भरपूर प्यार इन्हें मिल रहा है। निर्वतमान पार्षद प्रतिनिधि मुस्तकीम ने कहा है कि जनता ने हमारा पूर्व का कार्यकाल और विकास कार्यों को देखते हुए हम पर दुबारा अपना विश्वास जताया है और समर्थन दिया है और पूर्व के चुनाव से भी अधिक जनता का प्यार मिल रहा है।और पूर्व जीत से भी इस बार बड़ी जीत हासिल करेंगे। इस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में जमशेद काला पकोड़े वाला,शकील अहमद, जुनैद,भूरा ठेकेदार, परवेज,अरशद खान,अनीस कुरैशी,मुदस्सिर, शादाब, अशरफ अल्वी,अजीम, रोम,टॉमी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!