रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/भाजपा के नवनियुक्त हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय तिर्वेंद्र रावत ने शाहनवाज मंसूरी पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा के पद्धिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेशकर मुल्क की तरक्की के लिए दुआए मांगी।इस अवसर पर शाहनवाज मंसूरी ने बताया है कि उत्तराखंड में पांचों सीटो पर भाजपा ने जो जीत हासिल की है और देश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने की खुशी में आज हरिद्वार लोकसभा सीट के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे माननीय तिर्वेंद्र रावत ने हमारे द्वारा दरगाह साबिर पाक में चादर भेजी है जिसको भाजपा के पद्धिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी अकीदत के साथ रोजा ए मुबारक में पेश की है और मुल्क की तरक्की और अमनो अमान की दुआए मांगी।इस अवसर पर शाहनवाज मंसूरी पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष,नौशाद मंसूरी पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,मोहसीन मंसूरी
पूर्व अल्पसंख्यक मंडल महामंत्री,मोहसीन मंसूरी जमशेद खान पूर्व अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष, दिलशाद अली मंसूरी,एजाज अली मंसूरी,बक्कन कुरैशी,हाजी मुकर्रम, इरशाद अली, खादिम इस्तखार अमन साबरी,खादिम अज़ीम पीरजी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!